इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने दो अलग – मामलों में कार्रवाई कर अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से कुल 23 अवैध फायर आर्म्स (कट्टे व पिस्टल) मय 10 कारतूस के बरामद किए गए। बुधवार को पत्रकार वार्ता के जरिए डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल और एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिकलीगर व अन्य व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले हैं, मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्होनें अपने नाम (1).सिकलीगर हरपाल सिंह चावला पिता महेंद्र सिंह निवासी 126/5 ग्राम बारिया तह. गंधवानी, जिला धार, (2). इम्म्मू उर्फ इमरान उर्फ काला पिता जफर निवासी पत्थर मुंडला इंदौर, (3).जफर पिता शकील खान निवासी बलाई मोहल्ला, जूनी इंदौर, (4). सिमरन पिता कैलाश पंवार निवासी ऋषि पैलेस इंदौर होना बताए।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 19 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल एवं देशी कट्टे) और 08 कारतूस जब्त किए।
आदतन अपराधी हैं, पकड़े गए बदमाश।
आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आर्म्स तस्करी करना स्वीकार किया। सिकलीगर आरोपी हरपाल के विरुद्ध आर्म्स तस्करी के 02 अपराध एवं आरोपी इमरान के विरुद्ध हत्या का प्रयास ,लूट, बलवा, जुआ, आर्म्स जैसे गंभीर अपराध एवं आरोपी जफर के विरुद्ध 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध होना पाए गए।
चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
नवलखा मजदूर चौक से पकड़ाया एक अन्य आरोपी।
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल और एडीसीपी पाराशर ने बताया कि थाना संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर के बताए स्थान नवलखा से एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम (1).चंदन पिता शंकरलाल निवासी जयप्रकाश वार्ड, पिपरिया,होना बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 04 अवैध फायर आर्म्स (32 बोर देशी कट्टे) एवं 02 जिंदा कारतूस जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपी द्वारा प्रदेश के कई जिलों में आर्म्स तस्करी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध पहले भी आर्म्स तस्करी एवं अन्य कई अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपी के विरुद्ध थाना संयोगितागंज में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस प्रकार अवैध हथियारों की गतिविधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों से कुल 23 अवैध फायर आर्म्स (कट्टे व पिस्टल) एवं 10 कारतूस के जप्त किए गए हैं।