नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बैट्समैन रहे गौतम गंभीर अब सियासत की पिच पर चौके- छक्के लगाएंगे। शुक्रवार को उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। लंबे समय से उनके राजनीति में आने की चर्चा थी।
देश सेवा का मिलेगा मौका- गंभीर।
बीजेपी जॉइन करने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि अबतक वे क्रिकेट टीम में योगदान देते आए हैं, अब राजनीति के जरिये उन्हें देशसेवा का मौका मिलेगा। गंभीर ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी और उनके नजरिये से प्रभावित होकर बीजेपी जॉइन की है।
नई दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव।
गौतम गंभीर दिल्ली के ही निवासी हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्हें मीनाक्षी लेखी के स्थान पर नई दिल्ली से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
Facebook Comments