दक्षिण दर्शन ट्रेन 04 सितंबर और पुरी, गंगासागर 20 सितंबर को रवाना होगी।
इंदौर : आईआरसीटीसी मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए सितंबर माह में दो भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। पहली ट्रेन 04 सितंबर को दक्षिण दर्शन और दूसरी 20 सितंबर को पुरी,गंगासागर, काशी, अयोध्या की यात्रा पर जाएगी।
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन राजेंद्र बोरबन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण दर्शन ट्रेन इंदौर, देवास,उज्जैन,शुजालपुर,सीहोर,संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी और नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। इन स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। 09 रातें 10 दिन की इस यात्रा में तीर्थयात्रियों को तिरुपति,मदुरई,कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
ये रहेगा प्रति यात्री किराया :-
दक्षिण दर्शन की इस यात्रा के लिए यात्रियों को स्लीयर कोच में प्रति व्यक्ति 18200 रुपए, 30,250 थर्ड एसी के लिए और 40,000 रुपए सेकंड एसी के चुकाने होंगे।
पुरी, गंगासागर, भव्य काशी यात्रा :-
दूसरी ट्रेन दिनांक 20 सितंबर 2024 को इंदौर से रवाना होगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यात्री इन सभी स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे। 09 रात 10 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।यात्री गया में अपने पुरखों का तर्पण भी कर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को स्लीपर कोच में 17,200 थर्ड एसी में 27,750 और 02nd एसी में 36,500 रुपए का प्रति व्यक्ति खर्च उठाना पड़ेगा। इस किराए में रेल यात्रा, चाय नाश्ता, भोजन, आवास, स्थानीय स्तर पर बस के माध्यम से भ्रमण, गाइड, बीमा आदि तमाम सुविधाएं शामिल हैं। इच्छुक यात्री दोनों ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन अथवा अधिकृत एजेंट से सीट बुक करा सकते हैं।