इंदौर : पिछले दिनों क्रिकेट सीरीज के आयोजन के बाद आईएमए की इंदौर शाखा ने रविवार (27 मार्च ) को खेल ओलंपियाड का आयोजन किया। इसके तहत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, स्वीमिंग और जिम से जुड़ी स्पर्धाएं आयोजित की गई। करीब 100 डॉक्टर्स ने इन स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी फिटनेस और कुशल खिलाड़ी होने का परिचय दिया।
यशवंत क्लब में आयोजित आईएमए ओलंपियाड का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष पम्मी छाबड़ा ने किया। अतिथि स्वागत स्पर्धा संयोजक डॉ. दिलीप कुमार आचार्य ने किया।संचालन डॉ. मनीष माहेश्वरी ने किया।
ये प्रतिभागी रहे विजेता।
बैडमिंटन
सिंगल्स: डॉ. प्रणय सिंह- विजेता, डॉ. कार्तिक बाथम- उपविजेता।
डबल्स: डॉ. मलय कुमट, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता- विजेता।डॉ. राहुल मेवाड़ा, डॉ. अतुल अजमेरा।
मिक्स डबल्स: डॉ.मलय कुमट, डॉ.प्रिया- विजेता, डॉ. राहुल मेवाड़ा, डॉ. रचना गुप्ता- उपविजेता।
टेबल टेनिस
मेंस सिंगल्स: डॉ. आलोक जैन- विजेता, डॉ. नवीन जैन- उपविजेता।
मेंस डबल्स: डॉ. आलोक जैन, डॉ. राहुल नीमा- विजेता, डॉ. राजेन्द्र पंजाबी, डॉ. नवीन जैन- उपविजेता।
मिक्स डबल्स: डॉ.सौरभ जुल्का, डॉ. रचना गुप्ता- विजेता, डॉ. नवीन जैन, डॉ. हेमलता मंत्री- उपविजेता।
महिला सिंगल्स: डॉ. हेमलता मंत्री- विजेता, डॉ. गंगा बंसल- उपविजेता।
टेनिस
डबल्स: डॉ. अनिल महाजन, डॉ. अभय पालीवाल- विजेता, डॉ. रवि नागर, डॉ. अमित गांगुली- उपविजेता।
स्वीमिंग
वरिष्ठ मेन फ्री स्टाइल: डॉ. दिलीप आचार्य- विजेता, डॉ. वाय के मारू- उपविजेता।
फ्री स्टाइल मेन: डॉ. विकास पोरवाल- प्रथम, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता- द्वितीय, डॉ. अशोक लड्ढा- तृतीय।
बैक स्ट्रोक वरिष्ठ : डॉ. दिलीप आचार्य, डॉ. वायके मारू, डॉ. नवीन जैन- उपविजेता।
बैक स्ट्रोक मेन : डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता- विजेता, डॉ. अशोक लड्ढा, डॉ. विकास पोरवाल- उपविजेता।
महिला : डॉ. कीर्ति चतुर्वेदी- विजेता।
जिम्नेशियम
अलग- अलग श्रेणियों में ये रहे विजेता:-
पुरुष: डॉ. अरुण अग्रवाल, डॉ. दिलीप आचार्य, डॉ. देव पाटोदी, डॉ. राजेन्द्र पंजाबी, डॉ. जितेंद्र बंसल, डॉ. भारत जादम, डॉ. संदीप शिल्पी, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. सचिन शिंदे।
महिला : डॉ. रचना गुप्ता, डॉ. गंगा बंसल, डॉ. प्रिया मिश्रा, डॉ. कीर्ति चतुर्वेदी।
आईएमए इंदौर के मानद सचिब डॉ. मनीष माहेश्वरी ने बताया कि जल्द ही एक भव्य समारोह में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।