“बैलेंसिंग पैशन, पर्सनल एंड प्रोफेशनल लाइफ” पर आमंत्रित कपल साझा करेंगे अपने विचार।
इंदौर : आईएमए के बैनर तले ब्रेकफास्ट कपल मीट सह दिवाली मिलन का आयोजन रविवार, 26 नवंबर को किया जा रहा है। डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल इंदौर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होनेवाले इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की तीन कामयाब जोड़ियां “बैलेंसिंग पैशन, पर्सनल एंड प्रोफेशनल लाइफ” पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगी।
ये जोड़ियां साझा करेंगी अपने विचार :- 👇
1) सीए नवीन खंडेलवाल (वाइस प्रेसिडेंट आईएमए, इन्सॉल्वेंसी प्रोफेशनल, रजिस्टर्ड वेलुअर) और डॉ. प्रीति खंडेलवाल (पार्टनर- ट्रैवल फंडा और मैराथनर)
2) डॉ. प्रशांत नेवालकर (सीनियर कंसलटेंट , न्यूरोसर्जन ) और डॉ. पूनम नेवालकर (ऑब्स्टट्रिशन एवं गयनेकोलॉजिस्ट)
3) शेफ करण कक्कड़ (फाउंडर – शेफ्स एल्कोव) और महक कक्कड़ (सीओओ – शेफ्स)
अलकोव)