इंदौर : जोबट में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव की गूंज इंदौर में भी सुनाई दी। दरअसल जोबट और आसपास के इलाकों के हजारों विद्यार्थी इंदौर में रहकर पढ़ाई करते हैं। इनमें से कई नए मतदाता बने हैं। इन्हें साधकर बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने और उनके जरिए जोबट में रह रहे इनके परिजनों, परिचितों और नाते- रिश्तेदारों को भी बीजेपी के पाले में लाने की दूरगामी रणनीति के तहत सोमवार शाम इंदौर के एक निजी गार्डन में आदिवासी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिन्दू युवा जनजाति संगठन के बैनर तले रखे गए इस सम्मेलन की कमान जोबट से बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत ने संभाल रखी थी। हालांकि पर्दे के पीछे सारा प्रबंधन जोबट में चुनाव प्रभारी विधयक रमेश मेंदोला और उनकी टीम का था। इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे अलीराजपुर और जोबट के हजारों विद्यार्थी इस सम्मेलन में शामिल हुए। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्य अतिथि के बतौर सम्मेलन में अपने विचार रखने के साथ युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी मदद के लिए वे, विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय हमेशा तत्पर रहेंगे।
कांग्रेस ने आदिवासी महानायकों की कभी सुध नहीं ली।
सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी महानायकों की कभी सुध नहीं ली। वो हमेशा एक ही परिवार के महिमामंडन में लगी रही। अंग्रेजों से लोहा लेनेवाले मालवा- निमाड़ के शेर मामा टंट्या भील के योगदान को कांग्रेस ने कभी तवज्जो नहीं दी।
बीजेपी समाज के सभी वर्गों की चिंता करती है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी समाज के सभी वर्गों की चिंता करती है। आदिवासी समाज के उत्थान और कल्याण की पहल बीजेपी ने ही की। आदिवासी इलाकों में सड़क, बिजली और पानी पहुंचाने का काम बीजेपी की शिवराज सरकार ने किया है। गरीबी क्या होती है, उसका दर्द क्या होता है, ये हमने भोगा है। बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने चायवाले के बेटे को प्रधानमंत्री बना दिया। मुझ जैसे मजदूर के बेटे को राष्ट्रीय स्तर का नेता बना दिया।
अब सरकार द्वारा भेजे गए पूरे पैसे लोगों के खाते में पहुंचते हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि वे दिल्ली से एक रुपया भेजते थे तो लोगों तक 15 पैसे ही पहुंचते थे। पर अब बीजेपी के नरेंद्र मोदी की सरकार में दिल्ली से भेजे पूरे पैसे लोगों के जनधन व अन्य खातों में जमा होते हैं। ये सरकार व सरकार का अंतर है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।
टुकड़े- टुकड़े गैंग का साथ देनेवालों को सबक सिखाएं।
विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह और उसके नेता हमेशा भारत विरोधी तत्वों के साथ खड़े होते हैं। भारत के खिलाफ नारे लगाने वालों की पीठ थपथपाने का काम कांग्रेस ने ही किया। कैलाश विजयवर्गीय ने युवाओं से आह्वान किया कि ऐसे तत्वों को वे कड़ा सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि जोबट का चुनाव आदिवासियों के विकास के नए अवसर लेकर आएगा। इसलिए युवा बीजेपी के पक्ष में खड़े हों और उसकी प्रत्याशी सुलोचना रावत को विजयी बनाएं। कैलाशजी ने युवाओं के आग्रह पर देशभक्ति गीत भी सुनाएं।
सम्मेलन में जोबट से बीजेपी प्रात्याशी सुलोचना रावत के पुत्र विशाल रावत ने भी अपने विचार रखे।
विधायक और जोबट चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, बीजेपी नेता चंदू शिंदे, सुमित मिश्रा और वरुण पाल सहित अन्य नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।