01 दोपहिया वाहन सहित 811 लीटर अवैध मदिरा तथा 1605 लीटर महुआ लहान जब्त किया।
होटल,ढाबे,रिहायशी मकान,किराना दुकानो पर भी की गई कार्रवाई।
इंदौर : आबकारी विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध शराब तस्कर, नियम विरुद्ध शराब विक्रय और संग्रह करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार, 5 नवंबर को जिले के समस्त वृत्तों में कुल 59 स्थानों पर दबिश देकर ,मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 59 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इन प्रकरणों में 01 दोपहिया वाहन सहित 811 लीटर अवैध मदिरा तथा 1605 लीटर महुआ लहान जब्त किया गया।जब्त सामग्री की कुल कीमत 4,40,057/- रुपए बताई गई है।
ये थे बड़े प्रकरण :-
(1) वृत महू ब के उपनिरीक्षक सुनील मालवीय द्वारा ग्राम भाटखेड़ी में कार्रवाई की गई। यहाँ निर्माणाधीन रेल्वे लाइन के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति वहाँ से भगता हुआ दिखा, स्टॉफ ने गाड़ी से उतरकर पीछा किया तो वह अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग गया। बाद में मौके पर आकर विधिवत तलाशी लेने पर गड्डे में छुपाकर रखे 500 पाव देशी मदिरा बरामद हुए जिन्हें विधिवत जब्त कर फ़रार आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2) में प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।
(2) वृत बम्बई बाजार की उपनिरीक्षक श्रीमती प्रियंका शर्मा द्वारा आठ मील फांटा ग्राम खुड़ैल में मुगी पिता छगन लाल की दुकान से 250 पाव देशी मदिरा के जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
(3) वृत्त आंतरिक क्रमांक 2 की उपनिरीक्षक शालिनी सिंह द्वारा जवाहर टेकरी धार रोड से विपुल रावत पिता बालमुकुंद रावत को दोपहिया वाहन एक्टिवा से दो पेटी देशी प्लेन मदिरा परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर, मदिरा और वाहन जब्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
(4) वृत्त मालवा मिल अ और ब के उपनिरीक्षक महेश पटेल और मनोहर खरे द्वारा रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए क्रमशः सोमनाथ की चाल स्थित रिहायशी मकान और परदेशीपुरा पेट्रोल पंप के पास स्थित किराना दुकान से आरोपी शुभम पिता शंकरलाल निवासी सोमनाथ की चाल और अमित सिंह s/o रामराज सिंह निवासी घासीराम की चाल पाटनीपुरा के आधिपत्य से 174 पाव देशी मदिरा मसाला और 176 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त किए गए।दोनों के खिलाफ आबकारी अधि. की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीकृत किए गए।