इंदौर : ‘‘पेन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच प्रोग्राम’’ के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर एवं प्रशासन के सहयोग से आम लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न कानूनों की जानकारी देने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा अभियान।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के सचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इन्दौर डी.के.पालीवाल के मार्गदर्शन में इन्दौर जिला प्रशासन, नगर पालिका निगम एवं जिला पंचायत इन्दौर के सहयोग से शहरी व ग्रामीण स्तर पर आम लोगों में विधिक जागरूकता पैदा करने के लिए 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक ये अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोक कल्याणकारी योजनाओं से भी आमजन को अवगत कराया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
2 अक्टूबर 2021 को प्रातः 09ः00 बजे महात्मा गॉंधी की जयन्ती के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, इन्दौर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद जिला न्यायालय में विधि छात्रों एवं जन सामान्य के लिए विधिक जागरूकता एवं मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। ‘‘पेन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच प्रोग्राम’’ के शुभारंभ का लाइव प्रसारण दूरदर्शन एवं यू-ट्यूब के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रसारण को देखे जाने हेतु पृथक से एल.ई.डी. भी जिला न्यायालय प्रांगण एवं राजबाड़े में स्थापित की जा रही है। जिससे जन सामान्य द्वारा उक्त प्रोग्राम का प्रसारण सुविधा पूर्वक देखा जा सकेगा।