इंदौर : भोपाल में पीपीपी मोड़ पर नवश्रृंगारित रानी कमलापति (पुराना नाम हबीबगंज) रेलवे स्टेशन के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन-फतेहाबाद- चंद्रावतीगंज रेलवे लाइन के अमान परिवर्तन और विद्युतीकरण कार्य का भी शुभारंभ किया। 23 किलोमीटर के इस मार्ग पर 190 किलोमीटर की लागत आई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने फतेहाहाबाद के रास्ते इंदौर- उज्जैन- इंदौर के बीच मेमू ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम शिवराज सिंह इस दौरान उपस्थित रहे।
इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर, सांसद और विधायक ने दिखाई हरी झंडी।
मेमू ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में अतिथि के बतौर मौजूद रहे। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के एडीआरएम केके सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। यहां भोपाल से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के जरिए किया गया। जैसे ही भोपाल से प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उसी समय इंदौर में सुमित्रा ताई, शंकर लालवानी और आकाश विजयवर्गीय ने भी मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेमू ट्रेन से लाखों यात्रियों को होगी सुविधा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर भोपाल से दिए अपने वर्चुअली संबोधन में कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से महाकाल के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ डेली अपडाउन करने वाले यात्रियों, कारोबारियों और स्टूडेंट्स को सुविधा मिल सकेगी।
फतेहाहाबाद के रास्ते चलेगी दो जोड़ी मेमू ट्रेन।
पश्चिम रेलवे द्वारा उज्जैन और इंदौर के बीच वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (दैनिक) शुरू की गई दो जोड़ी मेमू ट्रेनें 16 नवंबर से नियमित रूप से चलेंगी।
ये रहेगी समय सारणी।
नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 09351 उज्जैन-इंदौर अनारक्षित (दैनिक) मेमू ट्रेन उज्जैन से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 07.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09352 इंदौर-उज्जैन अनारक्षित (दैनिक) मेमू ट्रेन इंदौर से 08.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09353 उज्जैन-इंदौर अनारक्षित (दैनिक) मेमू ट्रेन उज्जैन से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09354 इंदौर-उज्जैन अनारक्षित (दैनिक) मेमू ट्रेन इंदौर से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.45 बजे उज्जैन पहुंचेगी। उपरोक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में चिंतामन गणेश, लेकोडा, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, अजनोद, बलौदा टाकुन, पालिया और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशनों पर रुकेंगी।