इंदौर के स्वाद शौकीनों को खूब भाया रत्नागिरी व देवगढ़ के हापुस आम का स्वाद

  
Last Updated:  May 20, 2024 " 08:52 pm"

स्वाद प्रेमियों के अभूतपूर्व प्रतिसाद के बीच मैंगो जत्रा का समापन।

तीन दिनों में करीब एक लाख दर्जन हापुस आम की खरीददारी की गई।

जत्रा के आखरी दिन स्वाद के शौकीन उमड़े, खूब लिया आम का स्वाद।

इंदौर : ग्रामीण हाट बाजार ढक्कन वाला कुआं, साउथ तुकोगंज में 3 दिनों से चल रहे मराठी सोशल ग्रुप के सालाना आयोजन मैंगो जत्रा का रविवार को समापन हो गया। इन तीन दिनों में तकरीबन 96 हजार दर्जन से अधिक हापुस आम स्वाद के शौकीनों ने खरीदे। हर जीजी बार की तरह इस बार भी मैंगो जत्रा को गजब का प्रतिसाद मिला।रविवार को भीषण गर्मी के बावजूद स्वाद प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।

संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि तीसरे दिन भी रत्नागिरी और देवगढ़ के आम की खुशबू से मैंगो जत्रा महकती रही महाराष्ट्र के रत्नागिरी और देवगढ़ के विश्व प्रसिद्ध हापुस आम का इन तीन दिनों में हजारों स्वाद के शौकीनों ने जमकर लुत्फ उठाया।करीब एक लाख दर्जन आम इंदौर के स्वाद शौकीनों मैंगो जत्रा में खरीदे। लगभग 11 हजार से अधिक आम का लुत्फ तो कार्यक्रम स्थल पर बने विशेष स्टॉल पर ही स्वाद प्रेमियों ने उठाया। भीषण गर्मी भी स्वाद प्रेमियों को नही रोक सकी। सुबह 09 से देर शाम तक लोगों की मेंगो जत्रा में आमद बनीं रही।लोगों ने हापुस आम की खरीदी करने के साथ परिवार सहित फ़ूड जोन का लुत्फ उठाया। रविवार होने से हजारों स्वाद प्रेमी उमड़े।

जत्रा की सफलता पर मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट ने इंदौर के स्वाद के शौकीनों का आभार माना जिन्होंने जत्रा को सफल बनाया।

मैंगो यात्रा में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला भी पधारे। एम ड़ी एच समूह की और से आतिश जाधव, नितिन देशकर एवं सुशील मनसंतरा भी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *