इंदौर : इंदौर जिले में म्युकर मायकोसिस याने ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोग आने वाले एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन के कुल 497 इंजेक्शन इंदौर के 23 प्रायवेट अस्पतालों को आवंटित किए गए है। संबंधित अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि उक्त इंजेक्शन संबंधित स्टाकिस्ट से प्राप्त कर लें।
अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया कि जिन अस्पतालों को इंजेक्शन आवंटित किये गए हैं उनमें से अपोलो हॉस्पिटल को 09, एप्पल को 24, अरविंदो को 72, भंडारी को 15, बॉम्बे को 60, सी.एच.एल. को 50, चोइथराम को 80, डी.एन.एस. को 30, एमिनेंट को 09, गोकुलदास को 03, ट्रामा सेंटर को 03, मैदांता को 20, नोबल को 24, रोहित आई सेंटर को 06, सहज को 10, शकुंतला को 06, शैलबी को 15, सुयश को 36, टोटल को 10, यूनिवर्सल को 03, विशेष ज्युपिटर को 06, एसएनएस को 03 और आकाश हॉस्पिटल को 03 इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।