बीते 24 घंटे में देपालपुर में सबसे अधिक 72.2 मिमी बारिश ।
इंदौर : जिले में रुक – रुक कर वर्षा का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में इंदौर जिले के देपालपुर में सर्वाधिक 72.2 मिलीमीटर (पौने तीन इंच से अधिक) बारिश हुई। इसी तरह गौतमपुरा क्षेत्र में 47.3 मिलीमीटर (पौने दो इंच से अधिक) वर्षा दर्ज की गई।
इसे मिलाकर इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 399.6 मिली मीटर (लगभग पौने 16 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। यह गत वर्ष इस अवधि में हुई वर्षा से 131.6 मिली मीटर (सवा 5 इंच) अधिक है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले में 268.3 मिली मीटर (साढ़े 10 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 269.1 मिमी., महू में 349 मिमी., सांवेर में 429.8 मिमी., देपालपुर में 623 मिमी., गौतमपुरा में 418 मिमी. और हातोद में 308.8 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 331 मिमी., महू में 216 मिमी., सांवेर में 296.4 मिमी., देपालपुर में 341.2 मिमी और गौतमपुरा में 157 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।