अब इंदौर से 28 फरवरी तक चलेगी यह ट्रेन।
इंदौर : पुणे जाने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर – पुणे स्पेशल ट्रेन को पुन: विस्तार दिया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09324 इंदौर- पुणे स्पेशल जिसका इंदौर से चलने का पूर्व में 31 जनवरी, 2024 तक अंतिम फेरा निर्धारित था, को 28 फरवरी, 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 09323 पुणे- इंदौर स्पेशल जिसका पुणे से चलने का पूर्व में 01 फरवरी, 2024 तक अंतिम फेरा निर्धारित है, को 29 फरवरी, 2024 तक विस्तारित कर दिया गया है।
इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, मार्ग, कोच कंपोजिशन, बारंबारता इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Facebook Comments