इंदौर प्रेस क्लब के आमने – सामने कार्यक्रम में बीजेपी – कांग्रेस शहर अध्यक्षों में हुई तीखी नोंक – झोंक

  
Last Updated:  November 2, 2023 " 02:16 am"

इंदौर : बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब के आमने – सामने कार्यक्रम में बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा का आमना -सामना हुआ। दोनों ने एक – दूसरे पर खूब शब्दबाण चलाए। आरोप – प्रत्यारोप के बीच रणदिवे के इस कथन पर कि सुरजीत सिंह शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के पहले दो – तीन माह तक बीजेपी में आने के लिए लालायित थे, सुरजीत सिंह बिफर गए। उन्होंने गौरव रणदिवे की बात को सफेद झूठ करार दिया।इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोंक – झोंक हुई। सनातन के मुद्दे पर भी रणदिवे ने सुरजीत सिंह चड्ढा को घेरने की कोशिश की।

शहर का विकास बीजेपी ने किया।

बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पहले अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने और इंदौर को विकसित शहर बनाने का श्रेय बीजेपी की सरकार, निगम परिषद और आईडीए को है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का ही परिणाम हैं की इंदौर छह साल से लगातार स्वच्छता में नंबर वन रहा है। टेंपो से मेट्रो तक का सफर शहर ने बीजेपी के शासनकाल में तय किया है। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं।इंदौर नंबर वन स्मार्ट सिटी बना है। वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इंदौर आईटी और एजुकेशन हब बना है।समाज अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम बीजेपी ने किया है। लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना से लेकर अन्य कई योजनाओं के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। यही कारण है कि प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का लिंगानुपान बेहतर हुआ है। कुल मिलाकर मप्र और इंदौर शहर ने जो प्रगति की है, उसका श्रेय बीजेपी की सरकार को जाता है।

विकास और विश्वास का चुनाव।

गौरव रणदिवे ने कहा कि ये चुनाव विकास और विश्वास का है। बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया है।

इंदौर के विकास का श्रेय कांग्रेस को।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने दावा किया कि इंदौर के विकास को आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने किया है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर बड़े शैक्षिक संस्थान, अस्पताल, विमानतल, रेलवे का विस्तार आदि कांग्रेस की देन है।संचार क्रांति पूर्व पीएम राजीव गांधी की देन है। यहां तक की मेट्रो का भूमिपूजन भी कमलनाथ सरकार के रहते हुआ। स्वच्छता में नंबर वन आने का श्रेय इंदौर की जनता व सफाईकर्मियों को है।

विकास को लेकर बीजेपी के पास कोई प्लानिंग नहीं।

सुरजीत सिंह ने बीजेपी सरकार और निगम परिषद को घेरते हुए कहा कि विकास को लेकर उनके पास कोई नीति नहीं है। 18 साल से प्रदेश में और 24 बरसों से निगम परिषद में बीजेपी काबिज है, बावजूद इसके इंदौर बदहाल है। नंबर वन स्मार्ट सिटी दो – तीन इंच बारिश में ही डूब जाती है।ट्रैफिक समस्या विकराल हो गई है। पूरा शहर खुदा पड़ा है। बीआरटीएस की उपयोगिता न के बराबर है। पुलिस कमिश्नर प्रणाली बिना तैयारी के लागू कर दी गई। विकास योजनाओं के लिए मिले फंड में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

बीजेपी सरकार,घोटालों की सरकार।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार घोटालों की सरकार घोटालों की सरकार रही है। व्यापम से लेकर पटवारी भर्ती घोटाले तक सैकड़ों घोटाले बीजेपी के शासनकाल में हुए हैं। महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। युवा अन्य राज्यों में पलायन को मजबूर हैं।

सनातन पर भिड़े दोनों नेता।

सनातन धर्म के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने वाले उदयनिधी स्टालिन के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर तंज कसते हुए गौरव रणदिवे ने सफाई मांगी। बार – बार कुरेदने पर सुरजीत सिंह चड्ढा बिफर गए। उन्होंने कहा कि गौरव रणदिवे पहले एनएसयूआई में रहे हैं।इसका प्रतिवाद करते हुए गौरव ने कह दिया कि सुरजीत सिंह बीजेपी में आने के लिए लालयित थे। इस बात पर दोनो के बीच तीखी नोंक – झोंक हुई। परिवारवाद के आरोप को लेकर भी दोनों भिड़ते नजर आए। दोनों ने अपनी – अपनी पार्टियों के जीत के दावे किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सचिव अभिषेक मिश्रा ने किया। आभार महासचिव हेमंत शर्मा ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *