इंदौर, भोपाल और जबलपुर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन

  
Last Updated:  March 20, 2021 " 12:11 am"

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

भोपाल : कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार को प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएँ तथा उद्योग चालू रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को मंत्रालय भोपाल में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये ऐलान किया।बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव जनसम्पर्क शिव शेखर शुक्ला उपस्थित थे।

संक्रमण रोकने में सभी का सहयोग जरूरी।

सीएम शिवराज ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे अपने साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। सभी मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंन्सिंग बनाकर रखें और भीड़ से बचें। संक्रमण रोकने में सबका साथ जरूरी है।

सामाजिक समारोह की अनुमति लेना होगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

प्रदेश के भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर शहरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

5.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि बीते दिनों प्रदेश में 21 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत आई है, जो अधिक है। इसे न्यूनतम करने की जरूरत है।

किसान चिंता न करें, सभी को मिलेगा मुआवजा।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के जिन हिस्सों में ओला वृष्टि एवं बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहाँ के किसान चिंता न करें। सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं। शीघ्र ही सर्वे प्रारंभ हो जाएगा तथा किसानों को फसलों के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *