इंदौर . दिलो पर राज करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को किंग्स इलेवन पंजाब ने भले ही अपना होम ग्राउंड चुना हो लेकिन टीम मैनेजमेंट के रवैये ने ये साफ कर दिया है कि वाकई जेंटलमैन गेम को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। दरअसल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज जो कुछ हुआ उसने इंदौर की क्रिकेट इतिहास पर एक बदनुमा दाग लगा दिया है। स्टेडियम के एम. के.भार्गव कक्ष में आज किंग्स इलेवन पंजाब की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमे पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया गया। इतना ही नही किंग्स इलेवन की सहयोगी कंपनी एवियन मीडिया की लड़कियां बदतमीजी पर उतर आई और इन लड़कियों के साथ अन्य लोगो ना सिर्फ मीडिया के सवालो प्रश्न चिन्ह लगाया बल्कि मीडियाकर्मियों के मोबाइल तक छीन लिए। यही नही इन लड़कियों ने ना सिर्फ दादागिरी दिखाई बल्कि गुंडागर्दी पर उतारू होकर कहा कि हमे मीडिया की जरूरत नही है। अब जब पूरा मामला सामने आया तो दोषी लड़कियों पर कार्रवाई ना करते हुए सी इ ओ सतीश मेनन हाथ जोड़कर खड़े हो गए। सवाल यहाँ क्रिकेट की गरिमा और इंदौर की मेजबानी का है जहाँ किंग्स इलेवन किसी भी स्थिति में मेल नही खा रही है।
इंदौर में किंग्स एलेवन पंजाब की कॉन्फ्रेंस में हंगामा।
Last Updated: April 4, 2017 " 11:54 am"
Facebook Comments