इंदौर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को महापौर और पार्षद प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद मैदान संभाल लिया है। सुबह से ही वे अलग – अलग विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो कर रहे हैं। कई जगह वे नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे उनके साथ हैं। विधानसभा क्षेत्रों में वहां के विधायक और वार्डों में वार्ड प्रत्याशी भी सीएम के वाहन में सवार होकर रोड शो का हिस्सा बन रहे हैं। सीएम शिवराज हर जगह लोगों से बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और वार्ड प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं। सीएम शिवराज रोड शो के दौरान अधिक से अधिक वार्ड कवर करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक विधानसभा 2,3 और 5 में उनका रोड शो हो चुका है। हर जगह वे लोगों को आगाह कर रहे हैं कि कांग्रेस का महापौर बन गया तो इंदौर विकास की दौड़ में पिछड़ जाएगा। लगे हाथ वे लोगों को उनकी समस्याएं हल करने का भी आश्वासन दे रहे हैं।
इसके पूर्व सुबह सीएम शिवराज ने रेसीडेंसी कोठी परिसर में पौधा रोंपा।उसके बाद पंचम की फेल में पहुंचकर एक कार्यकर्ता मन्नू कुन्हेरे के घर चाय नाश्ता भी किया।