कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ की बैठक।
इंदौर : वर्ष 2023 में 9 एवं 10 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में प्रस्तावित है। भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया जाने वाला यह दिवस, विभिन्न देशों में निवास कर रहे भारतीय मूल के लोगों को एकत्रित करने का एक मंच प्रदान करता है। इंदौर में प्रस्तावित उक्त कार्यक्रम के आयोजन तथा व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा के लिए विदेश मंत्रालय के उच्चाधिकारी प्रतिनिधियों का दल इंदौर पहुंचा। दल में शामिल विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसफ सईद(सीपीवी & आईआईए), संयुक्त संचालक (ओइ & पीजीआई) ब्रह्म कुमार, डीएस (आईआईए-2) आकाश गुप्ता ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के इंतजामों को लेकर चर्चा की।
बैठक में पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र,कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता,अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, एकेवीएन के एमडी रोशन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।