इंदौर : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद कीमतों में खासी कमी आई है। इंदौर में पेट्रोल 10.55 रुपये और डीजल 7.25 रुपये सस्ता हुआ है।
पेट्रोल के भाव 118.18 रुपये से घटकर 107.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं तो डीजल 101.22 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 93.97 रुपये पर आ गया है। डीजल के दाम कम होने से ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिली है। किसानों को भी इससे राहत मिली है, क्योंकि सिंचाई के लिए डीजल पंपों का इस्तेमाल बहुतायत में होता है। हालांकि कई पेट्रोल पंप डीलरों को कीमतें कम होने से घाटा उठाना पड़ा है। उन्होंने पेट्रोल – डीजल का स्टॉक कर रखा था।
Facebook Comments