8.65 किमी लंबा होगा भूमिगत कॉरिडोर।
इंदौर : टाटा प्रोजेक्ट्स और हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) से संयुक्त रूप से ₹2,191 करोड़ का अनुबंध हासिल किया है।_ कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इस सौदे में एमपीएमआरसीएल के लिए भूमिगत सुरंगों और स्टेशनों सहित 8.65 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण शामिल है। संयुक्त उद्यम में एचसीसी की 55 फीसदी हिस्सेदारी है।
बयान के मुताबिक, पैकेज IN-05R 31.32 किलोमीटर लंबी इंदौर मेट्रो फेज 1 परियोजना का पहला और एकमात्र भूमिगत खंड है।पैकेज में टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) द्वारा 11.32 किलोमीटर लंबी सुरंग और इंदौर रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, बीएसएफ/कलानी नगर । वर्तमान में एचसीसी, मुम्बई मेट्रो लाइन III के काम में लगी हुई है, जिसमें 4 किलोमीटर लम्बी जुड़वां सुरंगों और चार स्टेशनों के साथ-साथ चेन्नई मेट्रो के दो पैकेजों का निर्माण किया जा रहा है।