इंदौर : मंगलवार को फिर एक महिला की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुमावतपुरा में ये वारदात घटित हुई। महिला का शव पत्थर से कुचला हुआ था।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। मृतक महिला की शिनाख्त उमा उर्फ राधा पति छोटेलाल के रूप में हुई। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
दो दिन पूर्व एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई थी महिला की हत्या।
बता दें कि बीते रविवार को एरोड्रम थाना क्षेत्र की विद्या पैलेस कॉलोनी में भी वंदना रघुवंशी नामक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उसके हत्यारों का भी अभी तक पता नहीं चल सका है।
Facebook Comments