इंदौर में 13 व 14 मई को होगी नेशनल टैक्स कांफ्रेंस

  
Last Updated:  May 12, 2023 " 12:42 am"

देशभर से 700 प्रतिनिधि करेंगे शिरकत।

नॉलेज, नेटवर्क एंड ट्रांसफॉर्म होगी कांफ्रेंस की थीम।

इंदौर : ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स पेयर्स एसोसिएशन, इंदौर सीए शाखा और टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वावधान में “नेशनल टैक्स कांफ्रेंस” का आयोजन 13-14 मई 2023 को सीए भवन में किया जा रहा है l करीब 4 वर्ष बाद होने जा रही इस कांफ्रेंस में पुरे भारत वर्ष से लगभग 700 सदस्य भाग लेंगेl कांफ्रेंस का शुभारम्भ इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य विजय पाल राव करेंगे ।
इस कांफ्रेंस की थीम “नॉलेज, नेटवर्क एंड ट्रांसफॉर्म” रखी गई है जिसमें देशभर के ख्यात स्पीकर्स सम्बोधित करेंगेl नई दिल्ली से डॉक्टर सीए गिरीश आहूजा जिन्हे टैक्स गुरु के नाम से भी जाना जाता है,वे टैक्सेशन ऑफ़ चैरिटेबल एंड रिलीजियस ट्रस्ट, सोसाइटी एंड एनजीओ विषय पर अपना मार्गदर्शन देंगे। मुंबई के एडवोकेट एवं सीए भारत रायचंदानी जीएसटी अरेस्ट, रिकवरी एवं प्रॉसिक्यूशन विषय पर, बेंगलुरु के सीए नवीन खारीवाल इनकम टैक्स के रियल एस्टेट प्रावधानों पर, नई दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट जेके मित्तल जीएसटी सर्च, सीजर, ऑडिट एंड सम्मन्स विषय पर, मुंबई के सीए अजय आर सिंह आयकर की फेसलेस रिजीम में धारा 148 एवं 148-ए में असेसमेंट विषय पर, सूरत के एडवोकेट एवं सीए अविनाश पोद्दार जीएसटी आरसीएम एवं कम्पोज़िशन प्रावधानों पर तथा टैक्स टेक्नोलॉजी पर इनफ़ोसिस के नेशनल हेड सीए अखिल गाँधी द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। कांफ्रेंस के पहले दिन कल्चरल प्रोग्राम भी रखा गया है।इसमें कॉमेडी शो और गीत संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता क्रमशः जी. एस. पन्नू (प्रेसीडेंट इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल), गिरीश अग्रवाल लेखा सदस्य इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल और एस बी प्रसाद, प्रधान आयकर आयुक्त करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *