इंदौर सहित 6 शहरों को मिली 5 स्टार रेटिंग..!

  
Last Updated:  May 19, 2020 " 11:43 am"

इंदौर : इस बार भी देश का कोई भी शहर सेवन स्टार रेटिंग नहीं हासिल कर सका। मंगलवार को केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा रेटिंग जारी की गई जिसमें 7 स्टार रेटिंग किसी को नहीं मिली। देश के 6 शहरों को फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। इनमें इंदौर के साथ अंबिकापुर, मैसूर,सूरत, राजकोट और नवी मुंबई शामिल हैं। स्टार रेटिंग में मप्र के 10 शहरों को 3 स्टार और 7 शहरों को 1स्टार रेटिंग मिली है। ये शहर निम्नलिखित हैं।
—————————-
*थ्री स्टार*
—————————–
भोपाल – 3 ★
बुरहानपुर – 3★
छिंदवाड़ा -3 ★
कांठाफोड़ -3★
कटनी – 3★
खरगोन – 3 ★
ओंकारेश्वर – 3 ★
पीथमपुर -3 ★
सिंगरौली – 3 ★
उज्जैन – 3 ★
—————————–
*सिंगल स्टार*
—————————-
बदनावर -1 ★
ग्वालियर -1 ★
हातोद – 1 ★
खंडवा -1 ★
महेश्वर – 1 ★
सरदारपुर 1 -★
शाहगंज 1 – ★

आपको बता दें कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 7 स्टार रेटिंग पाने के लिए इस बार जोरदार तैयारी की थी। कई नए प्रयोग भी इसे लेकर किये गए थे। पूरी उम्मीद जताई जा रही थी कि इंदौर को 7 स्टार रेटिंग अवश्य मिलेगी पर ऐसा नहीं हुआ। जिसतरह 5 अन्य शहर 5 स्टार रेटिंग के साथ इंदौर की बराबरी में खड़े हैं, उससे लग रहा है कि स्वच्छता में नम्बर 1 का खिताब पाने के लिए ईस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *