16 दिसंबर को होगी रवाना।
रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण।
इंदौर : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरटीसी) मप्र के तीर्थ यात्रियों को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए दक्षिण दर्शन यात्रा करवाने जा रहा है। इस यात्रा में तिरुपति, कन्याकुमारी सहित दक्षिण भारत के कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण यात्रियों को करवाया जाएगा। यात्रा के दौरान भोजन सहित तमाम सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। यह ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से रवाना होगी।
इन स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे यात्री।
दक्षिण दर्शन के लिए रवाना होने वाली यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल व नागपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यात्री इन स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे।
इन स्थानों का कराएंगे भ्रमण।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि आईआरसीटीसी की 09 रातें/ 10 दिन की इस दक्षिण दर्शन यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
ये मिलेगी सुविधाएं।
श्री मीना ने बताया कि एलएचबी रैक की दक्षिण दर्शन भारत गौरव ट्रेन में यात्रियों को दोनों समय का भोजन, चाय नाश्ता, हाउसकीपिंग, संबंधित स्थान पर ठहरने की व्यवस्था, गाइड, दर्शनीय स्थल पर भ्रमण के लिए बस, यात्रा बीमा और ऑन बोर्ड सुरक्षा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इतना लगेगा खर्च।
दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए यात्रियों को इकोनॉमी – स्लीपर श्रेणी में 18 हजार, 03 rd एसी स्टैंडर्ड श्रेणी में 29,500 और 02nd एसी कंफर्ट श्रेणी में 39,000 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा।
ऐसे बुकिंग कर सकते हैं पर्यटक।
जनसंपर्क अधिकारी मीना ने बताया कि दक्षिण दर्शन यात्रा पर जाने के इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। अधिकृत एजेंट से भी सीट बुक कराई जा सकेगी। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के इंदौर, भोपाल व जबलपुर रेलवे स्टेशनों पर स्थित कार्यालय के फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
ये हैं इंदौर कार्यालय के फोन नंबर।
0731- 2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931723, 8287931729