इंदौर : मुंबई की तर्ज पर इंदौर में भी डबल डेकर बस चलाने की तैयारी की जा रही है।इसी कड़ी में इंदौर लाई गई इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन रविवार को प्रारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री (शहरी विकास एवं आवास विभाग) मध्य प्रदेश कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधिवत पूजन कर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड परिसर से “इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस” का ट्रायल रन प्रारंभ किया।
यह बस आगामी एक माह तक फिजीबिलिटी टेस्ट हेतु ट्रायल रन पर शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएगी। मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची इस बस की लंबाई 9.7 मीटर, चौड़ाई 2.6 मीटर, ऊंचाई 4.7 मीटर के साथ क्षमता 63 यात्री सीटों की है (नीचे 29 सीटें एवं ऊपर 36 सीटें हैं) । एक बार में फुल चार्ज होने पर यह बस लगभग 160 किमी. चलती है।
सभी अतिथियों ने इस बस में ए आई सी टी एस एल कार्यालय से शिवाजी वाटिका होते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज से पिपलिहाना चौराहा होते हुए पुनः शिवाजी वाटिका से गीता भवन होते हुए ए आई सी टी एस एल तक सफर किया।
इस अवसर पर विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा (मामा), निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक (बबलू) शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।