इंदौर : निपानिया स्थित अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्काॅन) मंदिर पर जन्मष्टमी का उत्सव आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से देर रात तक भक्ति सत्संग का रंग जमा रहा। देश-विदेश के संतों ने अपनी मंडली के साथ हरे रामा हरे कृष्णा सहित विभिन्न मनभावन भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां दी। इस्काॅन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामन दास ने बताया कि रात्रि में जन्मोत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष्य में राधा-गोविंद के विग्रह एवं इस्काॅन मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत एवं पुष्पों से श्रृंगारित किया गया था। प्रशासन द्वारा भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी के कारण मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी उत्सवों का सीधा प्रसारण फेसबुक के माध्यम से किया गया। हजारों भक्तों ने घर बैठे ही राधा-गोविंद के सुसज्जित श्रृंगार के दर्शन किए। गुरूवार 13 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक व्यास पूजा होगी। मंदिर द्वारा पहली बार 18 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के नतीजे गुरूवार को सांय 7 से 8 बजे तक घोषित किए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में केवल आॅनलाइन उपस्थिति ही स्वीकार होगी।
इस्कॉन मंदिर में भजन- कीर्तन की प्रस्तुतियों के बीच मना कृष्ण जन्मोत्सव
Last Updated: August 12, 2020 " 07:12 pm"
Facebook Comments