उज्जैन : केंद्रीयजेल में सोमवार सुबह एक कैदी ने खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि जब सभी बंदियों को लॉकअप से बाहर लाया गया तो एक बंदी लॉकअप से बाहर निकलते ही जेल के अंदर बने कंट्रोल रूम की छत पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक कैदी सिराजुद्दीन पिता ताजुद्दीन उम्र 40 वर्ष हेलावाड़ी का निवासी था। वह शहर के चर्चित दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का आरोपी था।
4 जेलकर्मी निलंबित।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि रविवार सुबह एक बंदी ने वहां बने कंट्रोल रूम की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ईसकी सूचना जेल डीजे उज्जैन, कलेक्टर और एसपी को दे दी गई है। मामले में 4 जेल कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Facebook Comments