एकलव्य गौड़ के खिलाफ कांग्रेसियों ने दर्ज कराया प्रकरण

  
Last Updated:  November 17, 2023 " 11:21 pm"

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी दर्ज हुआ मामला।

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार की प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के सुपुत्र इंदौर BJP के नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ के विरूद्ध हरिजन उत्पीडन एवं मारपीट की धाराओं का मुक़दमा दर्ज क्रिया गया है। सिंधी कॉलोनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के मामले में यह मामला दर्ज किया गया है। गौड़ व अन्य की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि एकलव्य गौड़ व उनके साथियों ने सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष, भागचंद और विलियम के साथ पुलिसकर्मियों के लठ छीनकर मारपीट की। मामले की खबर लगते ही कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता जूनी इंदौर थाने पहुंचे। थाने के बाहर भी बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झुमाझटकी हुई। हंगामें और मारपीट की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जूनी इंदौर थाने पहुंचे। काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद पुलिस ने विलियम संदवाने और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पर एकलव्य गौड़ और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। इसी तरह गौड़ व अन्य की रिपोर्ट पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

विधानसभा चार में ही खातीवाला टैंक क्षेत्र में भी बीजेपी – कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की घटना हुई।

विधानसभा एक, तीन और महू में भी हुआ विवाद।

मतदान के दौरान विधानसभा एक, तीन और महू में भी बीजेपी – कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। महू तहसील के मांगल्या गांव में हुए विवाद के दौरान धारदार हथियार से किए गए हमले में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है।

विधानसभा तीन में गाड़ी अड्डा स्थित एक बूथ पर फर्जी मतदान के आरोप को लेकर बीजेपी – कांग्रेस के बीच विवाद की स्थिति बनीं। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी पिंटू जोशी भी पहुंच गए थे। कहा जाता है की उनके साथ भी झुमाझटकी का प्रयास किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। बाद में पिंटू जोशी ने फर्जी मतदान को लेकर नामों सहित शिकायत चुनाव आयोग से की। इसी विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरा में भी फर्जी मतदान को लेकर हंगामें की स्थिति बनीं।

विधानसभा एक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृपाशंकर शुक्ला की गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा होने को लेकर भाजपाइयों के आपत्ति लेने पर विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पंडित शुक्ला कांग्रेस का झंडा लगाकर मतदाताओं को गाड़ी में लाने ले जाने का काम कर रहे हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने पंडित कृपाशंकर शुक्ला की गाड़ी से झंडा हटाने के साथ गाड़ी भी जब्त कर ली। इस बात को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस भी हुई।

इसके अलावा राऊ व अन्य स्थानों पर भी विवाद की सूचनाएं मिली, हालांकि इन घटनाओं का मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा। वो सुचारू रूप से चलता रहा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *