भोपाल : मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय खुलने जा रहे हैं। तीन चरणों में कॉलेज खोले जाएंगे।
एक जनवरी से कुछ विभागों को खोला जायगा, 10 जनवरी से 50 प्रतिशत विभाग पूरी तरह खुल जाएंगे। 20 जनवरी से पूरी क्षमता के साथ कक्षाएं लगेंगी।उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीन चरणों में कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
कॉलेजों में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि 50 बच्चों पर एक प्राध्यापक नियुक्त होगा। जो गार्जियन की तरह पढ़ाई सहित गाइड का काम भी करेंगे उन्होंने बताया कि यूजी पीजी की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए शिक्षकों की टीम का गठन किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि ई-पद्धति से परीक्षाएं परीक्षाएं होंगे।
Facebook Comments