नई दिल्ली : रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए जल्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक यात्रियों के लिए पहली जून से रोजाना 200 बिना एसी वाली रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी उनके लिए बुकिंग जल्द शुरू होने जा रही है। रेल मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। रेलवे इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों के लिए भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा की रेलवे जरूरत के अनुरूप श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। आम यात्रियों के लिए 1जून से चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या में भी समय के साथ बढ़ोतरी करने की बात रेलवे सूत्रों ने कही है।
Facebook Comments