इंदौर : कोरोना संक्रमित मामले अभी भी मिल जरूर रहे हैं पर उनकी तादाद एक फीसदी के अंदर सिमट गई है। अच्छी बात ये है कि बीते आठ दिनों में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। रिकवर होने वालों की संख्या संक्रमितों से अधिक होने से अस्पतालों में भर्ती मरीजों की तादाद भी बहुत कम हो गई है।
22 नए संक्रमित मामले मिले।
गुरुवार 28 जनवरी को 1352 सैम्पल लिए गए। रेपिड मिलाकर 2339 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें 2310 निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव मामलों की संख्या महज 22 रही। 7 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 772939 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें कुल पॉजिटिव मामले 57399 पाए गए। हालांकि 98 फीसदी रिकवर हो चुके हैं।
26 मरीज हुए डिस्चार्ज।
गुरुवार को 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक 56026 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। 449 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
कोई नई मौत नहीं।
गुरुवार को भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। बीते 8 दिनों से मौतों पर अंकुश लगा हुआ है। अभी तक 924 लोगों की मौत कोरोना से होना दर्ज हुआ है।