दो करोड़ रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स और मोटरसाइकिल बरामद।
इंदौर : थाना तेजाजी नगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले 02 शातिर तस्करों को बंदी बनाया है। आरोपियों के कब्जे से 200 ग्राम MD ड्रग्स (मैफेड्रोन ड्रग्स) अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बरामद की गई। तस्करों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की गई।
चेकिंग के दौरान रालामण्डल कस्तूरबाग्राम रोड से पकड़े गए
आरोपियों के नाम 1. विजय पाटीदार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खजुरिया सारंग जिला मंदसौर व 2. मो. शाहनवाज उर्फ शाहरुख शेख उम्र 28 वर्ष निवासी आजाद नगर इन्दौर होना बताए गए। आरोपियों के विरूध्द थाना तेजाजीनगर इन्दौर पर अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments