इंदौर : एसटीएफ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 70 लाख रुपए जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह रूपये हवाला के हैं। एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि लंबे समय से मुखबिर के जरिये सूचना मिल रही थी कि जावरा कंपाउंड क्षेत्र में हवाला का कारोबार किया जा रहा है, जिस पर एसटीएफ निगाह थी। मंगलवार को जावरा कपांउड स्थिल नाकोड़ा कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर से हवाला के 70 लाख् 10 हजार रूपए के साथ सात लोगों को धर- दबोचा गया। एसटीएफ ने जिन आरोपियो को गिरफ्तार किया है उनमें सुरेश पिता लेगुली सोलंकी, राजेंद्र पिता अंबालाल पटेल, अजय सिंह पिता भरत सिंह सोलंकी ,मेहुल पिता भानु प्रसाद,पदसिंह पिता राजेंद्र सिंह गोहिल,दशरथ और विजय पिता बच्चू भाई शामिल हैं। इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी खत्री ने बताया कि आरोपियों के पास नकदी के अलावा रूपए गिनने वाली तीन मशीन व नौ मोबाइल बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी गुजरात के हैं। आरोपियों ने फ्लेट में चेंबर बना रखा था,जिसमें रूपये रख रखे थे।
एसटीएफ ने हवाला कारोबार का किया खुलासा, सात आरोपियों से बरामद किए 70 लाख रुपए
Last Updated: August 4, 2021 " 02:05 pm"
Facebook Comments