इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा ऑनलाइन ठगी में गंवाएं आवेदिका डॉ शानू जैन निवासी इन्दौर के 46,585/- रूपए वापस दिलवाए गए। आवेदिका से विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी। ठग ने फर्जी लिंक भेजकर innopay tech के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड किया था। Cyber Helpline नंबर 704912-4445 पर पुलिस को इस बारे में शिकायत की गई थी।
ये था पूरा मामला।
फ्राड इंन्वेस्टीगेशन टीम को डॉ शानू जैन निवासी इन्दौर ने बताया कि उससे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्म ग्लोबल टेलेन्ट जॉब्स.कॉम का फर्जी प्रतिनिधि बनकर बुर्जिल हॉस्पिटल ओमान, रॉयल हॉस्पिटल बहरीन और सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल सिंगापुर आदि स्थानों पर 60-80 लाख रु प्रतिवर्ष का वेतन दिलवाने का प्रलोभन देकर ऑनलाइन धोखाधडी की गई। आवेदिका को inno pay payment gate way का लिंक भेजकर कुल 46,585/- रु की राशि ऑनलाइन आहरित कर ली गई । इसपर क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन टीम ने inno pay payment gate way से संपर्क कर पत्राचार किया और आवेदिका की संपूर्ण आहरित राशि उसके बैंक खाते में सकुशल वापस दिलवाई गई।
पुलिस ने आम लोगों को सूचित किया है कि, किसी भी अनजान व्यक्ति व्दारा भेजी गयी लिंक पर क्लिक ना करें। अपना गोपनीय यूपीआई पिन किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर दर्ज न करें, खाते में पैसा जमा होते समय किसी भी प्रकार के गोपनीय पिन की आवश्यकता नहीं होती। किसी भी प्रकार का लालच देने पर बहकावे में न आएं। इस तरह की घटना घटित होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 पर सूचित करें।