इंदौर : ऑनलाइन ठगी की घटना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर ने पीड़ित के 50 हजार रुपए वापस दिलवाए। ठग ने घरेलू समान की खरीदी –बिक्री के नाम पर आवेदक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया था।उसने अलग-अलग खातो में UPI के माध्यम से आवेदक से राशि । जमा कराई थी।
ये था पूरा मामला।
आवेदक नितिन गंगवाल निवासी इंदौर ने क्राइम ब्रांच में उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।आवेदक को झूठे विश्वास में लेकर ठग ने फेसबुक के माध्यम से घरेलू सामान खरीदने के लिए अलग-अलग खातों में आवेदक से रुपए ट्रांसफर करवाए। बाद में ठगोरे द्वारा न तो सामान भेजा गया और न ही कोई उत्तर दिया गया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच ने एक्शन लिया और बैंक से सम्पर्क कर ठगोरे के खाते में डाले गए 50 हजार रुपए आवेदक को वापस दिलवा दिए।
Facebook Comments