ऑल इंडिया मूवमेंट फ़ॉर सेवा की जारी है अन्नदान सेवा, 500 लोगों को वितरित किए भोजन के पैकेट

  
Last Updated:  May 15, 2021 " 07:18 pm"

इंदौर : ऑल इंडिया मूवमेंट फॉर सेवा (एम्स) के इंदौर केंद्र प्रमुख स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में शुक्रवार को भी दो पहिया वाहनों पर भोजन के 50-50 पैकेटस, पानी की बोतलें, एनर्जी ड्रिंक, बिस्किट और मास्क ले कर 10 कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे और फुटपाथ पर रह कर गुजर बसर करने वालों, राहगीरों व अन्य जरूरतमंद लोगों में इन पैकेटस का वितरण किया।
एम्स के स्वामी कृष्णानंद ने बताया कि लाॅकडाऊन और कोरोना कर्फ्यू के कारण दो जून की रोटी की जुगाड़ करने मेें भी असमर्थ लोगों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। दो पहिया वाहनों पर सवार हो कर एम फार सेवा के अजय गुप्ता, बाबूलाल अग्रवाल, मनोहर शर्मा, संजय झोल, अरूण बागड़ी, चंद्रशेखर स्वामी एवं अमित भाई आदि कार्यकर्ता बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मालवा मिल चौराहा, पाटनीपुरा, नेहरू नगर, एबी रोड़, पलासिया, तिलक नगर, रिंग रोड़, मूसाखेड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में पहुंचे और सड़कों पर भटकते अथवा फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगों को भोजन के पैकेटस वितरित किए। इस तरह 500 लोगों तक भोजन एवं अन्य सामग्री पहुंचाई गई। उल्लेखनीय है कि अजय गुप्ता के भाई का निधन हो जानेे के बावजूद वे अपनी इस सेवा गतिविधि में पिछले तीन दिनों से लगातार समर्पित है। एम्स के इस अभियान में प्रतिदिन मेन्यू भी बदला जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *