संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश।
इंदौर : ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा स्थापना का कार्य द्रुतगति से होगा। यहाँ ज्ञान परंपरा से जुड़ी वस्तुओं का संग्रहालय और इंटरप्रेटेशन सेंटर भी बनेगा। प्रतिमा स्थल तक पहुँच मार्ग एवं पुल निर्माण आदि की समीक्षा संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस बैठक में कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, संस्कृति विभाग और निर्माण कर्ता एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बैठक में निर्देश दिए कि कलेक्टर खंडवा सभी निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में समन्वय करें। समय सीमा में कार्य पूरा हो इस संबंध में सतत् निगरानी करें। कार्य सुगमता से हो सके, यह सुनिश्चित करें।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रतिमा स्थापना का कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण हो जाए। समूचे भारतवर्ष को एकता के सूत्र में बाँधने वाले आदि गुरु शंकराचार्य की यह प्रतिमा न केवल मध्य प्रदेश अपितु समूचे देश के लिए गौरव का विषय होगी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री दीपेश गुप्ता बताया कि ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बंगाली बाबा से बर्फ़ानी बाबा आश्रम के मध्य उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसकी लागत 4653.45 लाख रुपये है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।