इंदौर : कटनी के ट्रिपल मर्डर के प्रकरण का फरार आरोपी, को पुलिस थाना बाणगंगा इंदौर की गिरफ्त में आ गया है।
वह एक महीने पहले ईलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गया था। आरोपी इंदौर में किराए के मकान में रहकर मज़दूरी करने लगा था। आरोपी का नाम देवीसिंह उर्फ अजयसिंह लोधी पिता शंकरसिंह लोधी उम्र 34 साल निवासी ग्राम भवाटी थाना सनोदा जिला सागर बताया गया है। वह 05 साल से जेल में बंद था । बीमार होने पर जिला अस्पताल कटनी में ईलाजरत् था। दिनांक 10.09.2021की रात में वह जिला अस्पताल कटनी से फरार हो गया था। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 710/2021 धारा 224, 34 भादवि का जिला कटनी में पंजीबद्ध किया गया था एवं उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला कटनी द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था ।
दिनांक 11.10.2021 को जिला कटनी से सहा. उप.निरी. कप्तान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी देवीसिंह की थाना बाणगंगा क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर इंदौर आई। उक्त टीम के साथ थाना बाणगंगा के प्र.आर. शैलेन्द्र सिंह मीणा, आर. मुनेश सिंह बैस, आर. जानेन्द्र सिंह ने आरोपी देवीसिंह की लोकेशन के आधार पर तलाश कर उसे घर दबोचा। आरोपी को कटनी पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।
कटनी से फरार ट्रिपल मर्डर का आरोपी इंदौर पुलिस की मदद से पकड़ाया
Last Updated: October 12, 2021 " 04:54 pm"
Facebook Comments