इंदौर: आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। ये याचिका सीएम कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल पैरवी करने इंदौर आए थे। आयकर विभाग की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन पेश हुए।
हाइकोर्ट में जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस रोहित आर्य की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की। लगभग चार घंटे तक चली बहस के दौरान याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल ने आयकर विभाग की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने छापे के तरीके और क्षेत्राधिकार को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आयकर विभाग द्वारा मीडिया के साथ साझा की गई जानकारी पर भी ऐतराज जताया। उधर आयकर विभाग की कार्रवाई का बचाव करते हुए अति. सॉलिसिटर जनरल ने छापे की प्रक्रिया को नियमानुसार बताया। सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता ने संशोधित याचिका पेश करने की बात कहते हुए समय की मांग की। इसपर जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस रोहित आर्य ने अगली तारीख सोमवार 15 अप्रैल तय कर दी।
कपिल सिब्बल ने की कक्कड़ की ओर से हाइकोर्ट में पैरवी
Last Updated: April 12, 2019 " 09:41 am"
Facebook Comments