इंदौर : कम उम्र के नौजवानों को शराब परोसकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने ऐसे बार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर की जा रही इस कार्रवाई में गुरुवार को रैफेल टॉवर स्थित व्हाइट हाउस बार को सील कर दिया गया। इस बार पर नियमों के उल्लंघन को लेकर पहले भी कार्रवाई की गई है। इसी के साथ शो ऑफ बार को भी सील करने की जानकारी मिली है।
Facebook Comments