कलेक्टर इंदौर बनाए गए मनीष सिंह, जाटव भोपाल भेजे गए
Last Updated: March 28, 2020 " 12:11 pm"
भोपाल : प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रशासनिक सर्जरी का सिलसिला शुरू हो गया है।हाल ही में राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को हटाकर नीरज कुमार सिंह की पदस्थापना की गई थी। शनिवार को इंदौर में भी लोकेश जाटव के स्थान पर मनीष सिंह को कलेक्टर नियुक्त कर दिया गया। श्री जाटव सचिव पद पर भोपाल भेजे गए हैं। बताया जाता है कि मनीष सिंह आज ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।
स्वच्छता में इंदौर को बनाया था नम्बर वन।
मनीष सिंह की गिनती सख्त निर्णय लेनेवाले अधिकारियों में की जाती है। निगमायुक्त रहते इंदौर को स्वच्छता में सबसे पहले देश में नम्बर वन बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। वे यहां आईडीए सीईओ व एडीएम के तौर पर भी काम कर चुके हैं।