विधायक मेंदोला भी रहे मौजूद।
इंदौर : शहर में 30 जनवरी से खेलो का महा-कुंभ प्रारंभ होने जा रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी हैं। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी और विधायक रमेश मेंदोला ने बॉस्केटबाल व अभय प्रशाल पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा नेशनल लेवल पर ये गेम्स पूरे मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहे है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को मशाल रैली इंदौर आएगी। यह मशाल रैली वर्ल्ड कप चौराहा से प्रारंभ होकर अभय प्रशाल पर समाप्त होगी।
बैठक में आयोजन के संबंध में तैयारी की विस्तार से समीक्षा की गई एवं आयोजन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
Facebook Comments