इंदौर: ये चुनाव राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोही विचारधारा के बीच है। कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ हो गया है। देशद्रोह के नारे लगाने वाले उसके स्टार प्रचारक बन गए हैं। बीजेपी आतंकवाद को खत्म करना चाहती है पर कांग्रेस देशद्रोह का कानून खत्म कर आतंकवादियों को समर्थन दे रही है। हमें कांग्रेस के मंसूबों को पूरा नहीं होने देना है। ये बात बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कही। वे इंदौर की अयोध्या कहे जाने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। ये सभा द्वारकापुरी में रखी गई थी। श्री लालवानी का यहां जनसंपर्क के दौरान भव्य स्वागत किया गया। महापौर मालिनी गौड़, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा, लोकसभा संयोजक रमेश मेंदोला, पार्षद सुधीर देडगे, महिला नेत्री मुद्रा शास्त्री, कंचन गिदवानी, सरिता मंगवानी और बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उनके साथ थे।
सिंधी बहुल इलाकों में रहा उत्सवी माहौल।
बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को यूं तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनता का प्यार मिला पर सिंधी कॉलोनी और अन्य सिंधी बहुल इलाकों में माहौल देखने लायक था। समाज के किसी नेता को लोकसभा में इंदौर से उम्मीदवारी मिलने का उत्साह लोगों में नजर आ रहा था। समाज के लोगों ने लालवानी का जबरदस्त स्वागत कर उन्हें पूरे सहयोग और समर्थन का भरोसा दिलाया।
शाकाहारी होने का संकल्प पत्र भरवाया।
बाबा जयगुरुदेव भक्त मंडल के सदस्यों ने भी शंकर लालवानी से मिलकर उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने लालवानी से शाकाहारी होने का संकल्प पत्र भी भरवाया।