देवास : कांग्रेस के स्वीकृत कामों के भूमि पूजन के बजाय सांसद विधायक उज्जैन रोड की ओर ध्यान दें। पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्री रहते हुए देवास मक्सी बाiइपास चौराहे से भोपाल चौराहे तक 6 लेन सीमेंट कांक्रीट मार्ग, भोपाल चौराहा से लेकर अपेक्स हॉस्पिटल तक सड़क चौड़ीकरण सहित अनेक विकास कार्य स्वीकृत कराए थे । मंगलवार को क्षेत्र के सांसद एवं विधायक ने उनका भूमि पूजन कर दिया । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि इसे विकास नहीं कहते हैं।जैसा कि उन्होंने कहा है कि विकास कार्यों का भूमि पूजन कर दिया। विकास करना है तो स्वयं ही कार्य योजना बनाएं और उस पर अमल करते हुए उनका शुभारंभ करवाएं। वर्तमान में सबसे ज्यादा समस्या उज्जैन रोड़ ब्रिज से लेकर नागु खेड़ी तक के मार्ग पर है, जिस पर सबसे ज्यादा यातायात का दबाव रहता है। वहां आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। सांसद विधायक को चाहिए कि वे तत्काल ही उज्जैन रोड़ ब्रिज से लेकर नागू खेड़ी बाइपास तक सिक्स लेन रोड स्वीकृत कराकर विधिवत काम शुरू कराएं। वर्तमान में तो अधिकांश उन्ही कार्यो का ही भूमि पूजन कर रहे हैं जो कांग्रेस के द्वारा स्वीकृत कराए गए थे।
कांग्रेस द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों का भूमिपूजन कर वाहवाही लूटने का प्रयास रहे बीजेपी सांसद- विधायक- राजानी
Last Updated: October 22, 2021 " 06:11 am"
Facebook Comments