इंदौर : कांग्रेस के प्रचार मैनेजरों को न तो अर्थशास्त्र का ज्ञान है, न ही समाजशास्त्र और अंक गणित का। बीज गणित और रेखा गणित से तो उनका सरोकार ही नहीं है। प्रदेश में जीडीपी के घोटाले की बात कह कर तो कांग्रेस ने अल्पज्ञान सिद्ध ही कर दिया।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और संभागीय प्रभारी गोविंद मालू ने कहा कि ” कांग्रेस ने विकास कभी किया नहीं, घोटाले ही घोटाले किए इसलिए वही शब्द जुबान पर रहता है। जी.डी.पी. ग्रोथ और ऋण लेने का एक तय सिस्टम है, उसके आधार पर वित्त व कर्ज व्यवस्था चलती है। कपोल कल्पित बयान से नहीं।
यदि कोई गड़बड़(?) हुई तो कांग्रेस चुप क्यों रही? चुनाव के समय याद क्यों आया? वे कोर्ट क्यों नहीं गए। अपनी यूपीए सरकार के समय ऐसा कैसे होता रहा? विपक्ष में अपनी भूमिका कांग्रेस ने क्यों नहीं निभाई ? राज्यों की ग्रोथ रेट केंद्र से तय होती है?
अब चुनाव के वक्त इस तरह की बे सिर- पैर की बातों से कोई सनसनी पैदा नहीं होती उलटे अज्ञान ही झलकता है!
मालू ने कहा, की गड़बड़ करने वालों के लिए कोर्ट खुला है, वंहा जाएँ खुद ही घेरे में आ जाएंगे।