इंदौर : बड़नगर के कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल का बेटा एवं बलात्कार मामले के आरोपी करण मोरवाल को एक दिन की रिमांड के बाद महिला थाना पुलिस ने बुधवार को पुनः अदालत में पेश किया। जेएमएफसी मीनाक्षी शर्मा की कोर्ट ने पुलिस और आरोपी पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद आरोपी करण मोरवाल को 8 नवम्बर 2021 तक न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजने का आदेश दिया।
बता दें कि बड़नगर विधायक का पुत्र करण मोरवाल दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार था। उसपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। उसे पुलिस ने रविवार को मक्सी के पास से धर- दबोचा था।
पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपी करण मोरवाल को सख्त सजा दिलवाने की मांग की थी।
Facebook Comments