इंदौर : शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व उद्योगों के साथ-साथ व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने भी वैक्सीनेशन के सेकंड डोज के प्रति जागरूकता दिखाई है। उन्होंने अपने प्रतिष्ठान के कर्मचारी व सहयोगियों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाने की सार्थक पहल की है। इसी कड़ी में बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन के सदस्य भी इस महाअभियान में अपनी सार्थक भूमिका निभाएंगे। ड्रग्स डीलर एसोसिएशन के महासचिव जेपी मूलचंदानी ने अपने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने स्टॉफ,माल लाने ले जाने वाले कर्मचारी, लेबर और कारोबार के सहयोगियों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है या नहीं, इस बात को सुनिश्चित कर लें। इस प्रकार से हम इस महाअभियान में अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर पाएंगे और अपने शहर, प्रदेश और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर पाएंगे।
रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ ने भी की वैक्सीन सेकंड डोज लगवाने की पहल।
उधर इंदौर रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ ने भी सदस्यों से अपील की है कि वे अपने रेडीमेड कारखानों में हर कारीगर – मास्टर को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। जो नहीं लगवाएंगे उन्हें कारखाने में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इंदौर पूरे देश में रेडीमेड गारमेंट का सबसे बड़ा केंद्र है। हमारे रेडीमेड गारमेंट उत्पादकों के पास माल लेने के लिए महाराष्ट्र , राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में व्यापारी आते हैं। इस मामले में भी यह फैसला लिया गया है कि अब इंदौर के रेडीमेड उत्पादक उसी व्यापारी को माल देने का एग्रीमेंट अपनी पेढ़ी पर करेंगे, जिसके द्वारा वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए होंगे । जो देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी हमारे दुकान अथवा कारखाने पर माल बुक कराने के लिए आते हैं उनके भी वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट हम देखेंगे । उसके बाद ही उनके साथ कारोबार करेंगे । रेडीमेड गारमेंट एसो. के मुताबिक स्वयं और अपने परिवार के बचाव के लिए, अपने शहर के और प्रदेश के बचाव के लिए ऐसे कड़े कदम उठाना जरूरी है।
फाइल चित्र।