कार सवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, 8 बदमाश गिरफ्तार

  
Last Updated:  September 10, 2021 " 12:33 am"

इंदौर : कार सवार पर एक्सीडेंट का झूठा आरोप लगाकर लूट करनें वालें अन्तराज्यीय लूट गिरोह के 8 बदमाशों को जूनी इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे लूटे गए 1 लाख 40 हजार, एक अर्टिगा कार और 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 चाकू, 2 डंडे, मोटर सायकल की 3 फर्जी नंबर प्लेट, कांच तोड़ने के औजार व डिक्की खोलने के औजार भी बरामद हुए हैं।
पकड़े गए बदमाश नंबर प्लेट बदलकर और रैकी कर घटना को अंजाम देते थे।

2 सितंबर को की थी लूट।

आरोपियों ने बीती 2 सितंबर याने 7 दिन पूर्व लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस थाना जूनी इन्दौर पर फरियादी सौम्य जैन पिता चन्द्रेश जैन निवासी 23 ए स्कीम नं. 71 गुमास्ता नगर इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि वह 2 सितंबर की शाम श्रीवर्धन कॉम्प्लेक्स से अपने पिता द्वारा दिए 17 हजार रुपए बैग में रखकर नैनो कार में आरएनटी मार्ग होते हुए अपने घर जा रहा था। इसी बीच खातीवाला टैंक में मुझे एक मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्तियों ने हाथ देकर रोका और कहा की तुमने गाड़ी से टक्कर मार दी है, मैने कहा कोई टक्कर नही मारी और मैं आगे निकल गया। थोड़ी दूर जाकर माणिकबाग ब्रिज के ऊपर मेरी गाड़ी को उस मोटरसायकल पर सवार दो लोगो ने रोका और मुझे जबरदस्ती कार से नीचे उतारकर कहा की तुने एक्सीडेंट किया है, मेंने मना किया तो एक ने मुझे चांटा मारा और एक ने चाकू निकाल कर मुझे धमकाकर बोला की जितने पैसै है निकाल नहीं तो जान से मार देंगे। पीछे से एक मोटर सायकल पर सवार दो और लोग आए जिसमें से एक ने मेरी नैनो कार का कांच तोड़ा और उसमें रखा रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 363/2021 धारा 379, 392, 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास एव आरएनटी मार्ग के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो 3 मोटर सायकल पर 6 संदेही, फरियादी की कार का पीछा करते दिखे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मोटर सायकल के नंबर होण्डा साइन एमपी 13 डीटी 5049, पल्सर गाड़ी पर एमपी 09 पीएच 2075 और यामाहा एफजेड पर एमपी 04 क्यूआर 7371 की नंबर प्लेट लगी होना पाया। उनकी तस्दीक कराई गई तो पाया गया की बदमाशों द्वारा गलत नंबर प्लेट लगाकर वारदात की गई है। इन गलत नंबरों की तलाश में इन्दौर व उज्जैन शहर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। शहर के बाहर जाने वाले रास्तों के टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो संदिग्ध बदमाशों के पास सफेद रंग की सुजूकी कम्पनी की अर्टिगा कार भी पाई गई। उक्त कार दिनांक 06.09.2021 को उज्जैन से भोपाल रोड पर जाना पता चला। इसपर पुलिस पार्टी उधर रवाना की गई, जिसके द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्रों के विभिन्न टोल प्लाजा आदि पर पता करनें पर नागपुर से 8 बदमाश मय अर्टिगा कार एवं तीन मोटर सायकल के धर – दबोचे गए। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम 1. सन्नी कुमार उर्फ शंकर राठौर पिता स्व. गणपत राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जीवनपूर थाना मौलासा जिला अरवल्ली ( गुजरात )

  1. परेश पिता किरन तमायचे उम्र 25 वर्ष निवासी फ्री कॉलोनी छारानगर कुबेरनगर जिला अहमदाबाद (गुजरात)
  2. विपूल पिता पूनम गारंगे उम्र 44 वर्ष निवासी फ्री कॉलोनी छारानगर कुबेरनगर जिला अहमदाबाद (गुजरात)
  3. प्रफुल उर्फ पप्पू पिता पूना गारंगे उन 47 साल, निवासी जी – वार्ड रुम न. 13 छारा नगर कुबेर नगर रेल्वे क्रासिंग सरदास ग्राम रेल्वे स्टेशन तहसील व जिला अहमदाबद (गुजरात)
  4. नितिन पिता माणिकलाल तमायचे उम्र 47 वर्ष निवासी रेल्वे स्टेशन के सामने सरदारग्राम छारानगर कुबेरनगर जिला अहमदाबाद (गुजरात)
  5. दिव्यांग उर्फ भुरिया पिता बलवंत भाई राठौर उम्र 28 साल निवासी 508 आरती फ्लेट दस्तान सर्कल निकोल अहमदाबाद ( गुजरात )
  6. राजेन्द्र उर्फ काला पिता प्रवीण बाटुंगे उम्र 24 साल निवासी साई बाबा फ्लोर के पीछे बंगला एरिया ( छारानगर , कुबेरनगर जिला अहमदाबाद ( गुजरात )
  7. रितिक उर्फ भैगा पिता प्रवीण उम्र 22 साल निवासी साई बाबा फ्लोर के पीछे बंगला एरिया ( छारानगर , कुबेरनगर जिला अस्तावाद ( गुजरात ) होना बताए।
Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *