इंदौर : आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नगर और ग्रामीण के अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर रखी गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्यमंत्री का स्वागत नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान, सह प्रभारी आशीष शर्मा, जिला प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती का स्वागत नगर महामंत्री संदीप दुबे एवं ग्रामीण भाजपा के महामंत्री चिंटू वर्मा ने किया।
ज्ञान, भक्ति और कर्म का संगम इंदौर में ही बनता है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मैं राष्ट्रपति जी को एयरपोर्ट पर छोड़ने आया था गौरवजी ने मुझसे कहा कि क्यों ना आप कार्यकर्ताओं से एक मुलाकात कर ले तो मैंने कहा कि इंदौर के कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मैं कैसे छोड़ सकता हूं। ज्ञान, भक्ति और कर्म का संगम इंदौर में ही बनता है। विकास कार्यों के माध्यम से इंदौर को बनाने में भाजपा का महत्वपूर्ण योगदान है। हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है कि इंदौर को उसी स्थान पर ले जाना है, जिसका वह पात्र है। जब किसी शहर को बढ़ाने के लिये जनता जुट जाती है तो फिर चमत्कार होते हैं।
सीएम शिवराजसिंह ने आगे कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के सम्मेलन हमें वार्ड स्तर पर करने होंगे। गरीब से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार हमसे किसी ना किसी तरह जुड़ा है, चाहे हमारी योजना हो, विचारधारा हो या केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय। हमें जनता से हमेशा सामंजस्य, समन्वय एवं प्रेम बनाये रखना है। छोटी-छोटी चीजे, छोटे-छोटे चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण होती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, मनोज पटेल, इ.वि.प्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, महामंत्री संदीप दुबे, सुधीर कोल्हे, सविता अखण्ड सहित अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।