कुरियर दफ्तर की आड़ में चलाए जा रहे हवाला कारोबार का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  October 6, 2020 " 05:29 pm"

इंदौर : हवाला राशि का लेन देन करने वाले 06 आरोपियों को क्राईम ब्रांच ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
पुलिस के मुताबिक सिल्वर मॉल में कोरियर आफिस की आड़ में हवाला का कारोबार चलाया जा रहा था।
देश के कई बड़े शहरों में आरोपी हवाला की राशि का आदान प्रदान करते थे। इसके एवज में 300 से 500 रू प्रति लाख रुपए कमीशन लेते थे। आरोपियों के तार मेहसाणा गुजरात से जुड़े बताए गए हैं।

क्राइम ब्रांच ने गिरफतार किए गए आरोपियों से 10 लाख 26 हजार 700 रूपये बरामद किये हैं।
क्राईम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर थाना तुकोगंज पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 1. अमन उर्फ आकाश पिता दिनेश जैन उम्र 20 वर्ष निवासी गोमा की फेल के पास इंदौर 2. सलीम पिता रफीक रहमान उम्र 36 वर्ष निवासी 246 बी चंदननगर धार रोड इंदौर 3. मंजूर खान पिता अजमेरी खान उम्र 38 वर्ष निवासी जूना रिसाला इंदौर 4. सिमरन सिंह पिता सतनाम बग्गा उम्र 24 वर्ष निवासी जीएनटी मार्केट धार रोड इंदौर 5. राजेन्द्र सिंह पिता सज्जन सिंह राठौर उम्र 60 वर्ष निवासी गुजरात हाल मुकाम साईनाथ कॉलोनी तिलकनगर इंदौर 6. सजय पिता तरसी भाई जाति पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी साईनाथ कॉलोनी तिलकनगर होना बताए।
आरोपीगण राजेन्द्र सिंह पिता सज्जन सिंह राठौर एवं संजय पिता तरसी भाई हवाला कारोबार के संचालनकर्ता हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उपरोक्त हवाला कारोबार के मालिक गुजरात मेहसाना के रहने वाले संजय-विजय भाई हैं जो मौके पर नहीं मिले। आरोपियों राजेन्द्र व संजय ने बताया कि संपूर्ण कारोबार का लेन देन अधिकांशतः वही देखते थे। गुजरात के मूल निवासी हैं तथा हवाला के काम के सिलसिले में इंदौर में विगत 04-05 वर्षों से रह रहे थे तथा किराये का आफिस लेकर कोरियर के काम का होर्डिंग लगाकर हवाला का कारोबार कर रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वह इंदौर के अलावा हवाला के जरिये पैसों का लेन देन मुंबई पुणे, बड़ोदरा दिल्ली लखनउ जैसे शहरों में करते हैं।

मौके से नोट गिनने वाली मशीन बरामद।

पुलिस को सिल्वर मॉल स्थित आरोपियों के ठिकाने से इलेक्टिक मशीन, पैसों को रखने वाली बनियान जिसमें अंदर बड़ी बड़ी जेब होती है, हवाला के लेन देन संबंधी कोड, लेखा जोखा के रजिस्टर व अन्य कागजात मिले जिन्हें जब्त कर ऑफिस सील किया गया। आरोपियों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करने की बात पुलिस ने कही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *